उधमसिंहनगर ::::- उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना पुलभट्टा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहाँ पुलिस ने 461 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है, उनके पास से दो मोबाइल में 1180 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। जिसकी कीमत 46 लाख रुपये के करीब आंकी गई है। उक्त आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली से पुलभट्टा क्षेत्र होते हुए रुद्रपुर क्षेत्र में सप्लाई करते थे।

वहीं मामले का खुलासा करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने बताया कि दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


One thought on “उधमसिंह नगर :461 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार”
  1. I am really inspired along with your writing talents as well as with the structure to your blog. Is this a paid topic or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to see a great blog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *