अल्मोड़ा:::- नगर का गैस गोदाम लिंक मार्ग लम्बे समय से बदहाली का दंश झेल रहा है।इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए लम्बे समय से लगातार जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों विभाग से मांग करते आ रहे हैं। पूर्व में विभाग द्वारा इसके आधे हिस्से का सुधारीकरण किया गया और बाकी का मार्ग उसी अवस्था में छोड़ दिया गया। स्थानीय सभाषद अमित साह का कहना है कि सीवर लाईन पड़ने के बाद लोक निर्माण विभाग और जल निगम में सामंजस्य ना होने के कारण मार्ग जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा है। सभाषद के समर्थन में पहुंचे व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि यदि अविलम्ब मार्ग का सुधारीकरण नहीं किया गया तो दोनों विभागों में तालाबंदी की जाएगी।इसके साथ ही सभाषद ने कहा कि कल बुधवार को यदि लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम के अधिकारी इस मार्ग का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे और मार्ग का सुधारीकरण अविलम्ब प्रारंभ ना करवाया गया तो जनहित में उन्हें उग्र आन्दोलन को बाध्य होना पड़ेगा। सभाषद अमित साह मोनू ने कहा कि गैस गोदाम रोड सीवर लाईन डालकर जल निगम द्वारा पूरी तरह से खोद दी गयी है जिससे रोड पूरी तरीके से खराब हो गई है।जिसका पैसा भी जल निगम वाले देने के लिए तैयार है। लेकिन लोक निर्माण विभाग और जल निगम का तालमेल नहीं होने के कारण इस कार्य को टाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सबसे छोटा और शॉर्ट लिंक मोटर मार्ग है।महिलाएं, बुजुर्ग इस रास्ते से स्कूटी एवं बाइक लेकर निकलते हैं जिस कारण वह यहां पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।अभी नवरात्रि के समय में यहां पर दुर्गा पूजन का कार्य होता है और कर्नाटक खोला में भी रामलीला का आयोजन होता है। काफी संख्या में लोग यहां से जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार दोनों विभागों को इस सम्बन्ध में सूचित भी किया गया है पर दोनों विभागों द्वारा इस कार्य को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि से पूर्व इस मार्ग को बनवा दिया जाए अन्यथा विभाग जन आन्दोलन को तैयार रहें।इस अवसर पर सभासद अमित साह मोनू,जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुशील साह,सुनील कर्नाटक,नरेंद्र बिष्ट,अतुल पांडे,अशोक गोस्वामी,पूर्व फौजी ललित मिश्रा,भावेश पांडे,हर्षवर्धन तिवारी आदि उपस्थित रहे‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed