नैनीताल :::- उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भवाली बस स्टेशन में निम्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा की 10 वर्षों से कार्यरत संविदा विशेष श्रेणी कार्यशाला तकनीकी कर्मचारियों को तत्काल नियमित किया जाए। निजी बसों को राष्ट्रीयकृत राजमार्गों पर परमिट देने की अधिसूचना तत्काल रद्द करो।
परिवहन निगम बस बेड में 500 नयी बसे तत्काल खरीद की जाए, नैनीताल बस स्टेशन का स्वामित्व तत्काल परिवहन निगम को दिया जाए , उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में चल रहे डग्गामार वाहनों को तत्काल बंद किया जाए
मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी 48 घंटे के कार्य बहिष्कार में रहेंगे। जिसके पश्चात 5 नवंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार चक्का जाम का ऐलान किया।कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड परिवहन निगम को नुकसान पहुंचा रहे हैं।उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने निगम प्रबंधन पर घोर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया है, जिसके कारण निजी ऑपरेटरों का सिंडिकेट निगम के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है संयुक्त मोर्चा के कुमाऊं के संयोजक एल डी पालीवाल ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि यूटीसी के साथ-साथ नई दिल्ली में कश्मीरी गेट और आनंद विहार में निजी बसों को काउंटर आवंटित किए गए हैं उन्होंने कहा कि ये ऑपरेटर दिल्ली में एक यात्री से 2500 रुपये तक वसूल रहे है।
उन्होंने कहा कि सरकार निजी ऑपरेटरों के लिए और अधिक रूट खोलने की योजना बना रही है। जिससे यूटीसी की आय में भारी गिरावट आएगी और सरकार को 200 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा वर्तमान में सरकार की लगभग 20 कल्याणकारी योजनाएं यूटीसी की बसों के माध्यम से संचालित की जा रही हैं।
निगम के नियमित कर्मचारियों की संख्या में भारी कमी आई है । दिनेश दुमका ने यूटीसी प्रबंधन पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए कहा कि निगम मुख्यालय के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का फर्नीचर खरीदा गया और मुख्यालय में नए निर्माण पर सात करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन निगम के पास सेवानिवृत्त कर्मचारियों की छह महीने की ग्रेच्युटी और कर्मचारियों के चार प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) का भुगतान करने के लिए कोई बजट नहीं है
हेम बेलवाल ने कहा कि निगम प्रतिदिन लगभग 1.5 करोड़ रुपये कमा रहा है, जबकि इसका खर्च प्रतिदिन दो करोड़ रुपये है और यूटीसी लाभ कमाने के लिए कार्य योजना तैयार करने में विफल रहा है
इस दौरान मंडलीय संयोजकएल डी पालीवाल, सतनाम सिंह, रूप किशोर सागर, हेम बेलवाल, दिनेश दुमका, अखिलेश जोशी,हरभजन सिंह, विमल कुमार,
भूपेंद्र जीना, जावेद अली ,नरेश पाल, अरुणेंद्र प्रताप सिंह, कुंदन सिंह रौतेला, बी के रॉय, नरेंद्र सिंह , अभिजीत कुमार, मयंक मिश्रा, विद्यासागर आदि लोग उपस्थित रहे।