रामनगर/नैनीताल :::- पीजी कॉलेज रामनगर में करियर काउंसलिंग सेल व रसायन विज्ञान विभाग के सौजन्य से विज्ञान संकाय के छात्रों के साथ बुधवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने युवा संवाद श्रृंखला के क्रम में छात्रों के साथ संवाद किया। युवा संवाद का उद्देश्य छात्रों में व्यक्तितत्त्व विकास, मानसिक सक्रियता, निर्णय क्षमता का विकास करना है व रोजगार के लिए बेहतर तैयारी के लिए स्वयं क़ी मानसिक योग्यता जरूरी है। छात्रों के साथ चर्चा परिचर्चा के लिए घटना क्रम निर्मित किया। इसके माध्यम से जीवन मूल्य, सामाजिक भागीदारी, सहभागिता, लिंग, पेशेवर भागीदारी के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान विचार श्रृंखला में विज्ञान संकाय से प्रो. जेएस नेगी, ड़ॉ. मनोज नैनवाल,भूगोल विभाग से डॉ. अनुराग श्रीवास्तव उपस्थित हुए। महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो. एमसी पांडेय ने संवाद के माध्यम उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए करियर और बेहतर भविष्य क़ी तैयारी के लिए उन्होंने बच्चो को तैयार रहने को कहा।
इस दौरान तनिशा, अफीफा, प्रियंका, नीलम तिवारी, ललित चंद्रा, मिथलेश समेत अन्य छात्र मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन क़ी ओर से आदित्य कोटबागी ने किया.