रामनगर/रामनगर :::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पाण्डे ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रीय भ्रमण का शुभारंभ किया। इस दौरान गणेश उप्रेती सेल्स मैनेजर परमार्थ रामनगर एवं उर्वशी तिवारी ट्रेनर ने परमार्थ अरोमा गैलरी में इलेक्ट्रिक डिफ्यूजर,कैंडल डिफ्यूजर, एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर, रूम फ्रेशनर इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की।परमार्थ इंडस्ट्रीज ढेला रामनगर में बीना कठायत मास्टर ट्रेनर परमार्थ ढेला ने डिस्टलेशन तेल मशीन,आयल फिल्ट्रेशन मशीन,फिलिंग मशीन, लेमनग्रास, यूकेलिप्टस मेंथा सेंट्रोनीला, वेटाइवर, करी लीव्स, स्वीट क्लमूस, बेरी लीव्स एवं विभिन्न प्रजातियों इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी छात्र -छात्राओं को दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पाण्डे ने बताया कि निश्चित रूप से यह भ्रमण कार्यक्रम छात्र -छात्राओं तथा स्थानीय महिलाओं को उद्यमिता एवं नवाचार के लिए प्रेरित करेगा। कहा कि इस अभियान से विद्यार्थियों को पठित विषयों का प्रायोगिक मायने भी पता चलेगा। योजना के नोडल अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी ने बताया कि विद्यार्थियों ने भ्रमण कार्यक्रम के लिए जो उत्सव दिखाया इससे स्पष्ट है कि उद्यमिता विकास कार्यक्रम निश्चित रूप से उनके लिए अति महत्त्वपूर्ण है।
इस दौरान डॉ. जेपी त्यागी, दीपक समेत अन्य लोग रहें।