रामनगर:::- ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के उद्देश्य से एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशों पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रामनगर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं सीओ रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 21 जनवरी को चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों से कुल 18.996 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

