रामनगर/नैनीताल :::- प्रकृति संरक्षण एवं ईको पर्यटन में उद्यमिता के विभिन्न अवसर है यह बात बतौर मुख्य वक्ता नेचुरलिस्ट इमरान खान ने कही। बता दें कि पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में बारह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को मुख्य वक्ता कॉर्बेट टाइगरिज्म रामनगर के नेचुरलिस्ट इमरान अहमद खान ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकृति संरक्षण, ईको पर्यटन व टूरिज्म इंडस्ट्रीज में उद्यमिता के विभिन्न अवसरों को बताया। उन्होंने नेचर गाइड, पक्षी अवलोकन,वाइल्डलाइफ एंड बर्ड्स फोटोग्राफी तथा कंजर्वेशन से संबंधित इंटरनेट पर ब्लॉगिंग,होम स्टे, सोवेनियर आइटम्स,नेचर व वाइल्डलाइफ के प्रति समस्त विद्यार्थियों को जागरूक किया। देवभूमि उद्यमिता योजना नोडल अधिकारी प्रो.जगमोहन सिंह नेगी द्वारा कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मानव संसाधन विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उद्यम की सफलता में मानव संसाधन की भूमिका को विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि उद्यम की सफलता उसमें कार्य संसाधनों की गुणवत्ता पर आधारित होती है।
इस दौरान प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे,डॉ.प्रमोद जोशी,डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,डॉ.दीपक खाती, डॉ.योगेश चन्द्रा,डॉ.डी.एन.जोशी,डॉ.नवभा जोशी दीपक सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।