रामनगर:::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के देवभूमि उद्यमिता केंद्र के  तत्वाधान में संचालित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत शनिवार को देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी एवं डॉ. जेपी त्यागी द्वारा प्रोडक्ट क्वालिटी वह ब्रांडिंग पर प्रकाश डालते हुए केस स्टडीज व विभिन्न उदाहरण के माध्यम से विस्तार पूर्वक छात्राओं को जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनर मोहन चंद्र पांडे सचिव नेचर गाइड कॉर्बेट ग्राम विकास समिति छोटी हल्द्वानी कालाढूंगी ने अपने व्याख्यान में एक पर्यटन के माध्यम से हम कैसे जुड़ सकते हैं इसमें क्या-क्या संभावनाएं हो सकती हैं कैसे हम पर्यावरण का संरक्षण करते हुए अपना रोजगार प्राप्त कर सकते हैं उत्तराखंड वन विभाग द्वारा इको पर्यटन के तहत कॉर्बेट गांव छोटी हल्द्वानी पहला गांव है जो की वन विभाग द्वारा 201 में प्रारंभ किया गया था। समिति द्वारा यह कार्यक्रम छोटी हल्द्वानी कालाढूंगी क्षेत्र में किया जा रहा है। वर्तमान में  38 नेचर गाइड काम कर रहे हैं 15 परिवार होमस्टे चला रहे हैं 40 परिवार सोविनियर उत्पादन से रोजगार प्राप्त कर रहे है।  पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एसएस मौर्या,  कार्यक्रम में डॉ.नरेश कुमार,डॉ. दीपक खाती, डॉ.सुभाष पोखरियाल,डॉ.सुरेश चन्द्रा,डॉ.डीएन जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed