रामनगर /नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र भंडारी व अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृव में छोई क्षेत्र में अवैध रुप से कच्ची शराब का निर्माण करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया गया ।
इस दौरान ज्वालावन क्षेत्र छोई में अभि.गण शीशपाल, बेतखेड़ी बाजपुर उधम सिंह नगर को शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अभियुक्त जस्सू उम्र 45 वर्ष थाना बाजपुर उ.सि नगर मौके का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
अभियुक्त से कच्ची शराब की भट्टी मे 02 लोहे के ड्रम,02 पाइप व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा मौके पर लगभग 1000 लीटर लहन को नष्ट किया गया ।
जिसके आधार पर थाना हाजा पर धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम-
1. व.उ.नि. द्वितीय मनोज नयाल
2. उ.नि. तारा सिंह राणा
3. उ.नि.भुवन चन्द्र जोशी
4. हे.का. अनिल चौधऱी
5. कानि. महबूब आलम
6. कानि. विपिन शर्मा
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
रामनगर