रामनगर :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हाल ही में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
17 अक्टूबर को वादी गोविन्द सिंह नेगी पुत्र प्रताप सिंह नेगी निवासी पूछड़ी, थाना रामनगर द्वारा थाना रामनगर पर तहरीर दी गई कि पंजाबी कॉलोनी के पास देशी शराब की कैंटीन में वसीम नामक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायर किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना रामनगर पर धारा 352/351(2)/351(3)/109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी वसीम पुत्र समीम अहमद निवासी ब्लॉक रोड, खताड़ी, रामनगर (उम्र 42 वर्ष) को रेलवे के खाली मैदान से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने एक अदद 12 बोर का तमंचा बरामद किया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।
इस दौरान पुलिस टीम उ.नि. गगनदीप सिंह, का.विजेन्द्र सिंह
, का. संजय सिंह रहें।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
रामनगर
रामनगर: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
