रामनगर /नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को आगामी नव वर्ष के दृष्टिगत अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रभावी चैकिंग कर नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 31 दिसंबर को 02 अलग अलग मामलों में चरस व गांजा तस्करों पर कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम द्वारा गणेश प्रसाद को वाहन सं. यूके 06 केए 1864 में 352 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम
उ.नि. सुनील धानिक
कानि.कविन्द्र सिंह
कानि. भूपेन्द्र पाल
कानि. विनीत चौहान
■ पुलिस टीम द्वारा *वजीर अहमद पुत्र अमीर अहमद* नि0 उटपड़ाव टीला खताड़ी रामनगर नैनी0 को *कुल 2.678 कि0ग्रा0 अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार* किया गया । अभि0 के विरूद्ध थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 396/24 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*पुलिस टीम –*
उ0नि0 जोगा सिंह
उ0नि0 नीरज चौहान
हे0का0 तालिब
हे0का0 नसीम अहमद
कानि0 महबूब
रि0का0 रोहित