रामनगर:::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के रसायन विज्ञान विभाग प्रभारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी को स्पर्श गंगा शिक्षा श्री सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा।

हिमालय एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी (हदर्स) ने शिक्षक दिवस पर पुरस्कार हेतु चयन की घोषणा की है। यह सम्मान प्रो. नेगी को 17 दिसंबर को स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।

बता दें कि प्रो. नेगी महाविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर होने के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) जनपद नैनीताल के जिला समन्वयक भी हैं। उन्हें लगभग 13 वर्षों से एनएसएस कार्यों का अनुभव है। वे पाँच वर्ष तक जिला समन्वयक पिथौरागढ़ के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।

इससे पूर्व भी प्रो. नेगी को उच्च शिक्षा, एनएसएस और निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

प्रो. नेगी की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे, चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसएस मौर्या समेत समस्त प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण ने बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।

One thought on “रामनगर : पीएनजी राजकीय महाविद्यालय के प्रो. जगमोहन सिंह नेगी को मिलेगा स्पर्श गंगा शिक्षा श्री पुरस्कार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *