रामनगर :::- राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के दिशानिर्देश के अनुपालन में आयोजित किये गए। जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयों नमामि गंगे, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स आदि द्वारा “स्वच्छता ही सेवा है” के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर एवं पुस्तकालय के सामने स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गयी। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता एवं प्लास्टिक उन्मूलन से सम्बन्धित जनजागरूकता के मद्देनजर स्वच्छता रैली, स्व निर्मित नुक्कड़ नाटक एवं अपने पोस्ट बनाकर कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गये ।
इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे के कुशल दिशानिर्देश में सम्पन्न किये गए। जिनके सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुए उनमें एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ. कृष्णा भारती,एनएसएस जिला समन्वयक एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी, नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ. भावना पंत, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिप्रा पंत, डॉ. दीपक खाती,सुमन कुमार, डॉ. मूलचन्द्र शुक्ल, प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह जंगपांगी,जेसी बलोदी,राम सिंह, प्रकाश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।