रामनगर /नैनीताल:::-  नैनीताल बैंक ने तीन दिवसीय रामनगर में अपना वार्षिक व्यवसाय सम्मेलन 3.0 सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बैंक की शाखाओं, क्षेत्रीय कार्यालयों और प्रधान कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर बैंक के एमड़ी और सीईओ  सुशील कुनार लाल, ईडी कुलदीप सिंह, सीओओ डॉ. दीपक पंत, सीएफओ नहेश गोयल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने कर्मचारियों को नए वित्तीय वर्ष के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान कार्यक्रम में बैंक ने कई नई सेवाओं की शुरुआत की जिसमें नैनी एनईओ  (NAINI NEO) नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जो ग्राहकों को स्मार्टफोन पर आधुनिक और सुविधाजनक बैंकिंग अनुभव प्रदान करेगा। एईपीएस
AEPS (आधार इनेबलड पेमेंट सिस्टम) की शुरुआत की गई, जिससे विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड से बैंकिंग सेवाएं सुलभ होंगी।

इसके अलावा दो नए बीमा उत्पाद लॉन्च किए गए जिसमें
M-Swasth 390 में कॉल पर डॉक्टर से परामर्श सेवा।
क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस ग्राहकों के लोन को सुरक्षित करने वाली योजना, जिसे क्रेडिट एक्सेस लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी में शुरू किया गया।

सम्मेलन में वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने पर  हल्द्वानी रीजन को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र और हल्द्वानी एनएलपी को सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतरिक्त व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सभी शाखाओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरुष्कृत किया गया। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आने वाले वितीय वर्ष 2025-26 में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *