रामनगर:::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में चल रहे 12दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत लघु एवं सूक्ष्म उद्यम योजना प्रणाली पर चर्चा की गई। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रो.जगमोहन सिंह नेगी एवं डॉ.जेपी त्यागी ने वित्त प्रबंधन एवं व्यापार प्रणाली विषय पर व्याख्यान दिया। वहीं मास्टर ट्रेनर चंदन सिंह बिष्ट वरिष्ठ सहायक भारतीय स्टेट बैंक रामनगर ने विद्यार्थियों को बचत खाते एवं बीमा तथा उद्योग हेतु ऋण लोन की योजनाएं, एमएसएमई लोन एवं अन्य तथ्यों की जानकारी दी। उन्होंने कागजी कार्यवाही के बारे में लोन के लिए क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना है आदि के विषय में बताया। साथ ही उन्होंने वर्तमान में चल रही धोखाधड़ी के संबंध में धोखाधड़ी वाले मैसेज, मेल या फोन के विषय में चर्चा कर विद्यार्थियों को आगाह किया। ट्रेनर योगेश रावत ने उद्यमी ऋण की जानकारी दी और बताया कि आज के दौर में अपने को आत्मनिर्भर बनाकर अपने राज्य तथा देश की सेवा कर सकते हैं।
इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पाण्डे,डॉ.दीपक खाती,डॉ. सुरेश चंद्रा,डॉ. नरेश कुमार,डॉ.नवभा जोशी, दीपक समेत अन्य लोग मौजूद रहें।