रामनगर :::- भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण लेकर लौटे प्रो.जगमोहन सिंह नेगी
उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के बीच हुए एमओयू के तहत विद्यार्थियों में रोजगार के विकल्प के रूप में उद्यमिता को अपनाने के लिए जागृत करने के विशेष मकसद से फैकल्टी मेंटर विकास कार्यक्रम आयोजित कीए जा रहे हैं।
उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय से अध्यापकों को फैकल्टी मेंटर विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा फैकल्टी मेंटर बनाया जा रहा है इस योजना के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर से प्रो. जगमोहन सिंह नेगी, प्रोफेसर एवं विभाग प्रभारी रसायन विज्ञान विभाग, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण लेकर लौट आए है उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महाविद्यालय में विद्यार्थियों को रोजगार के विकल्प के रूप में उद्यमिता को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इसके लिए बूट कैंप किया जाएगा। विद्यार्थियों का इस योजना के लिए पंजीकरण करवाया जाएगा कहां की दो सप्ताह का उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा सफल उद्यमियों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रोफेसर जगमोहन सिंह नेगी के मुताबिक भारतीय उपयोगिता विकास संस्थान अहमदाबाद में उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालय तथा राष्ट्रीय महाविद्यालय के अध्यापकों को इस योजना के तहत प्रशिक्षित किया गया था।