रामनगर:::- पीएनजी पीजी कॉलेज रामनगर और राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना की मंडल स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित एक दिवसीय एवं सात दिवसीय विशेष शिविर लगाए जाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कुमाऊं मंडल समन्वयक ललित मोहन पांडे ने एनएसएस कैंप से संबंधित विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि कुमाऊं मण्डल के सभी माध्यमिक विद्यालयों के लिए एनएसएस की धनराशि उपलब्ध करवा दी गई है।
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के बी और सी प्रमाण पत्रों और परीक्षा संबंधी विषयों पर डॉ विजय कुमार समन्वयक एनएसएस कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही साथ ही पीएफएमएस से संबंधित जानकारी के लिए एक ट्रेनिंग इसी सप्ताह करने करने को कहा है।
मीटिंग में माध्यमिक विद्यालयों के धनराशि के संबंध में श्री अनुपम दुबे द्वारा सभी समस्याओं का निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन और संचालन डॉ. जगमोहन नेगी जिला समन्वयक नैनीताल ने किया साथ महाविद्यालय स्तर पर हो रही समस्याओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रो. मनोज कुमार राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ नैनीताल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल के सभी एनएसएस कार्यक्रम अधिकरियों ने प्रतिभाग लिया।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
रामनगर