रामनगर/नैनीताल :::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के  तहत मंगलवार को मास्टर ट्रेनर काश्तकार  विकास समिति की अध्यक्ष माया नेगी ने छात्रों की मानसिकता को मजबूत बनाने की बात कही उन्होंने युवाओं के अंदर चल रही प्रतिभा को उजागर करने पर बल दिया। साथ ही जैविक खेती द्वारा रोजगार सृजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। युवाओं को रोजगार स्वयं  विकसित करने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि जब एक व्यक्ति जॉब करता है तो सिर्फ परिवार का भरण पोषण करता है यदि एक व्यक्ति उद्यम करता है तो कई लोगों को रोजगार देकर उनके परिवारों का भरण पोषण करता है। उद्यमी बनने के लिए सकारात्मक सोच आत्मविश्वास,कार्य को करने की इच्छा शक्ति का होना जरूरी है। एफपीओ उपाध्यक्ष रेखा बधानी ने छात्रों को बिजनेस करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी। छात्रों को उद्यम की शुरुआत करने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।एफ ए एस एस आई  एवं एम ए एस आई जैसे लाइसेंस से संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यार्थी को दी गई।

इस दौरान कार्यक्रम संचालन नोडल अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी, प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,डॉ जेपी त्यागी,डॉ.दीपक खाती,डॉ. नवभा जोशी, दीपक सिंह  समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

One thought on “रामनगर : राजकीय महाविद्यालय में जैविक खेती एवं उद्यमिता विकास पर हुई चर्चा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed