रामनगर/नैनीताल :::- पीएनजी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत सोमवार को अनीता मितेश्वर आनंद,कोऑर्डिनेटर एच इ एस सी, वूमेन रिसर्च सेंटर केन्या, एचएएससीओ संस्थान देहरादून के संस्थापक डॉ. अनिल जोशी पद्म श्री एवं पद्म भूषण से भी सम्मानित हैं। ये 15 वर्षों से हिमालय संस्कृति, इकोलॉजी एवं इकोनॉमी को व्यवस्थित करने में काम कर रहे हैं। उनकी एक संस्था WRC कन्या रामनगर में भी है जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को क्षेत्रीय उत्पादन पर प्रशिक्षित कर उद्यमी बनाना है।इस संस्था के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद्य को बनाकर अलग-अलग रिजॉर्ट में भेजा जा रहा है,के बारे में समुचित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।
मास्टर ट्रेनर मनीष आर्य द्वारा व्यवसाय के अवसर, ई-कॉमर्स एवं उद्यम पंजीकरण की संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सीमा पांडे,मानसी पंत, प्रीति यादव, ईशा, अंजू,रजत, अक्सनाज विद्यार्थियों ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा देव भूमि उद्यमिता पर अपने विचार रखे। नोडल अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं उद्यमिता विकास पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे, प्रो. एसएस मौर्य, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ शंकर मंडल, डॉ. जेपी त्यागी, डॉ.डीएन जोशी, दीपक सिंह समेत अन्य लोग रहें।