रामनगर/नैनीताल :::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी द्वारा गुरुवार को बताया गया कि एक सफल उद्यमी के लिए बाजार के बदलते रूप के हिसाब से पैसा लगाना और विभिन्न उभरते बाजारों व आवश्यकताओं पर लगाना आवश्यक है। उद्यम स्थापना से पहले बाजार की जरूरत है एवं बाजारीकरण की प्रतिस्पर्धा को समझना आवश्यक है।विशिष्ट वक्ता डॉ. मूलचन्द्र शुक्ल विभाग प्रभारी संस्कृत ने “उद्यमेन हि सिद्ध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः” इत्यादि उदाहरणों द्वारा परिश्रमपूर्वक सफल उद्यमी बनने के लिए गुण बताए। साथ ही समझदारी, ईमानदारी, जिम्मेदारी एवं बहादुरी इन चार चरणों को अपनाते हुए विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर सकता है । वहीं डॉ. जेपी त्यागी ने उद्यमिता योजना के बारे में अपने विचार रखे। दूसरे सत्र में मुख्यवक्ता नयन ज्योति तालुकदार वैज्ञानिक अधिकारी,इलेक्ट्रॉनिक द्वारा उद्यमी कौन है के छह वास्तविक कारण बताया गया।जिनकी वजह से लोग उद्यमी बनते हैं और किसी देश के आर्थिक विकास में उद्यमिता की विशेष भूमिका होती है। उन्होंने आगे कहा कि एक सफल व्यवसाय के अवसर प्राप्ति से आर्थिक प्रगति लम्बे समय तक मौजूद रहती है।व्यवसाय व्यक्ति की क्षमता को विकसित करती है। उन्होंने अपने वक्तव्य में एस डब्ल्यू ओ टी विश्लेषण,स्टार्टअप, स्टार्टअप के प्रकार, सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की जानकारी एवं इसकी योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया।
इस दौरान प्राचार्य प्रो.एमसी पाण्डे, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. दीपक खाती, डॉ.डीएन जोशी, डॉ. नवभा जोशी, दीपक सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।