रामनगर/नैनीताल :::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू हो चुका है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास कर कुशल उद्यमी बनाना है।इस कार्यक्रम का लक्ष्य छात्रों को आवश्यक उद्यमिता कौशल और व्यावसायिक समझ प्रदान करना है। इस दौरान शुक्रवार को देवभूमि उद्दमिता योजना के नोडल अधिकारी प्रो.जेएस नेगी,डा.अनुराग श्रीवास्तव,डॉ.जेपी त्यागी,प्रकाश बिष्ट कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
देवभूमि उद्यमिता योजना से मास्टर ट्रेनर मनीष आर्य ने उद्यमिता प्रशिक्षण में टीमवर्क और समय प्रबंधन और रोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि कैसे एक टीम में काम करके समय का सदपयोग ढंग से प्रबंधन करके अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके लाभ कर प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एसएस मौर्य, डॉ.नरेश कुमार, डॉ.सुरेश चन्द्रा,डॉ.डी.एन.जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।