रामनगर/नैनीताल :::- पीएनजी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम निरन्तर संचालित है। इस दौरान शनिवार को मास्टर ट्रेनर मुख्यवक्ता जीवन सिंह एमडी,जीवा आपूर्तिकर्ता, ढेला रामनगर ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के एरोमेटिक मेडिसिनल प्लांट की अनेक प्रजातियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
विशिष्ट वक्ता मितेश्वर आनन्द सहायक आयुक्त सेल टैक्स ने उद्यमिता में अवसर और चुनौतियाँ विषय पर व्याख्यान देते हुए सेवा मानसिकता,उद्यमिता मानसिकता के बीच तुलना, उद्यमिता का सार क्या है, उद्यमी कौन है इत्यादि के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।उद्यमिता कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रो.जगमोहन सिंह नेगी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उद्यमिता का मानव जीवन में महत्त्व पर प्रकाश डाला।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पुनीता कुशवाहा,प्रो. अनीता जोशी,डॉ. प्रमोद जोशी,डॉ. मूलचन्द्र शुक्ल,डॉ. शंकर मण्डल, डॉ. पवन,अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. प्रकाश बिष्ट, डॉ. दीपक खाती समेत अन्य लोग मौजूद रहें।