रामनगर/नैनीताल :::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में बारह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरुवार से शुरू हो चुका है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास कर कुशल उद्यमी बनाना है। कार्यक्रम का लक्ष्य छात्रों को आवश्यक उद्यमिता कौशल और व्यावसायिक समझ प्रदान करना है। इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे द्वारा किया गया । उन्होंने छात्रों को नवाचार और स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन सत्र में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी प्रो.जेएस नेगी ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता ईडीआईआई देहरादून से नैनीताल जिले के लिए नमित मास्टर ट्रेनर मनीष आर्य ने देवभूमि उद्दमिता योजना विकास के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने व्यवसाय शुरू करने और उसे सफलतापूर्वक संचालित करने के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को उद्यमशीलता की सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को स्वयं का स्वाट एनालिसिस, मूल्यांकन और प्रॉब्लम सलोविंग प्रोडक्ट के बारे मे बताया गया।
12 दिवसीय कार्यक्रम के तहत विशेषज्ञ व्याख्यान, इंटरैक्टिव कार्यशालाएं और व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे प्रतिभागियों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा मिल सके। छात्रों और संकाय सदस्यों ने इस सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और व्यावसायिक रणनीतियों और अवसरों के बारे में जानने में गहरी रुचि दिखाई। यह कार्यक्रम क्षेत्र के उभरते उद्यमियों को महत्वपूर्ण जानकारी और प्रेरणा प्रदान करने में सहायक होगा।
इस दौरान डॉ.अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. जेपी त्यागी, डॉ. प्रकाश सिंह बिष्ट, डॉ.नरेश कुमार, डॉ.सुरेश चन्द्रा,डॉ.डीएन जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।