रामनगर/नैनीताल :::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रो.जगमोहन सिंह नेगी ने 12 दिनों के अपने अनुभवों को प्राचार्य प्रो.एमसी पाण्डे एवं समस्त प्रतिभागियों के सम्मुख प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम. सी. पाण्डे द्वारा सफलता पूर्वक कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि वे समुचित व्यक्तित्व निर्माण कर सकुशल उद्यम हेतु अपने आप को तैयार करने पर चिन्तन करें ।देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री अभिषेक नंदन ने प्रतिभागियों से इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ के देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी प्रियदर्शन ने प्रतिभागियों को उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया। इस उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने मानवीय मूल्यों,जीवन लक्ष्यों के प्रति सजगता, ई मार्केटिंग, समय प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन,बैंकिंग संबंधी
एवं अचार बनाना,मशरूम उत्पादन सहित कृषि पर आधारित उद्यमों की जानकारी प्राप्त की।
देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को एक दिन शैक्षिक भ्रमण हेतु ढेला स्थित उद्यम इकाइयों का भ्रमण कराया गया।इस इंडस्ट्री विजिट के माध्यम से छात्रों में उद्यम गतिविधियों के अंतर्गत आने वाली तमाम छोटी,बड़ी बारीकियों को सीखने का अवसर मिला। छात्र अब पठन-पाठन के साथ ही साथ उद्यम में भी अपना भविष्य संवार सकते हैं।


इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रो.एसएस मौर्य, डॉ प्रमोद जोशी,डॉ तीरथ, डॉ. डी.एन.जोशी,डॉ. जेपी त्यागी,डॉ. नीमा राणा एवं दीपक समेत अन्य लोग रहें।