पिथौरागढ़ :::- नारायण स्वामी राजकीय स्नातक महाविद्यालय, नारायण नगर में करियर गाइडेंस समिति द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए करियर अवसर एवं शारीरिक शिक्षा में रोजगार संभावनाएँ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी के निर्देशन में हुआ। अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य स्पष्ट रखने के साथ समय-समय पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष मुकेश पांडे उपस्थित रहे। उन्होंने शारीरिक शिक्षा क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों जैसे—शारीरिक शिक्षा शिक्षक, स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट, फिटनेस एवं योग प्रशिक्षण, शोध एवं उच्च शिक्षा, सैन्य व अर्धसैनिक बल, एनजीओ कार्य एवं स्पोर्ट्स टूरिज्म—पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला के संयोजक डॉ. नरेंद्र सिंह धरियाल ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश कोहली ने किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी कार्यशाला को सफल बनाने में उपस्थित रहे।
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Pithoragarh
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
पिथौरागढ़ :शारीरिक शिक्षा में करियर अवसरों पर कार्यशाला का आयोजन


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐🙏🙏🙏🙏Thank you Sir/mam aap hume news ki update right time m dete ho