पिथौरागढ़ :::- उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन सत्र 2025-26 की कार्ययोजना के अंतर्गत 31 अक्टूबर 2025 को प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न हुआ।

इस अवसर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन तथा स्व-चित्त कविता पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मनोज कुमार आर्या, डॉ. शुभम सिंह एवं डॉ. मनीष नेगी के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि मंच संचालन का दायित्व डॉ. दिनेश कोहली ने निभाया।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों, रचनाओं तथा तर्कों के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य की उपलब्धियों, चुनौतियों और गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।

निबंध लेखन प्रतियोगिता परिणाम :

प्रथम स्थान – मोहम्मद अनास (B.Sc I सेम.)

द्वितीय स्थान – दिया मेहता (B.A III सेम.)

तृतीय स्थान – योगेन्द्र प्रसाद (B.A I सेम.)


स्व-चित्त कविता पाठ प्रतियोगिता परिणाम :

प्रथम स्थान – रिद्धिमा

द्वितीय स्थान – मोहम्मद अनस

तृतीय स्थान – योगेन्द्र प्रसाद


वाद-विवाद प्रतियोगिता परिणाम :

प्रथम स्थान – मोहम्मद अनास

द्वितीय स्थान – मीनाक्षी बोरा


इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा उत्तराखण्ड की रजत जयंती हमें यह प्रेरणा देती है कि हम अपने राज्य के निर्माण और विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed