पिथौरागढ़ :::- ढाबे की आड़ में शराब परोसने तथा अवैध शराब की तस्करी करने में कुल 02 लोगों को गिरफ्तार कर एक स्कूटी की सीज।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने,होटल- ढाबों की आड़ में शराब पिलाने,बेचने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मिर्थी रोड पर RES ऑफिस डीडीहाट से आगे स्कूटी में लोकेश सिंह को 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली डीडीहाट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया ।
वहीं प्रभारी निरीक्षक मुनस्यारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान हास्पीटल लाईन मल्ला घोरपट्टा मुनस्यारी के एक ढाबे में शराब परोसने पर ढाबा संचालक दीवान सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना मुनस्यारी में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।