पिथौरागढ़:::- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता पंत ने अपने संबोधन में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों के अदम्य साहस, देशभक्ति और बलिदान की गाथा को याद करते हुए कहा हमारे शहीदों ने अपनी जान न्योछावर कर देश की आन-बान-शान को अक्षुण्ण रखा। उनका यह बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा कि हम अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा से निभाएं।
कार्यक्रम के अंतर्गत नमामि गंगे अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और शहीदों की स्मृति को जीवंत रखने का संदेश दिया गया। प्राचार्या प्रो. पंत के मार्गदर्शन में प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। इस दौरान सभी ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता और स्वच्छता के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शहीदों की वीरता को समर्पित कविताएं, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित सभी लोगों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया। यह आयोजन न केवल शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का भी संदेश दे गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं शामिल रहे। आयोजन का समापन दो मिनट के मौन के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
