पिथौरागढ़:::- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में विधायक बिशन सिंह चुफाल के कॉलेज आगमन पर गुरुवार को भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समस्त कर्मचारी एवं छात्र परिषद के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेमलता पंत ने अपनी किताब कुमाऊं में आजादी के जन नायकों की शौर्य गाथा भेंट की ।
विधायक ने महाविद्यालय के तीन विभागों का उद्घाटन किया गया तथा उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड शासन के देवभूमि उद्यमिता योजना अंतर्गत आयोजित उद्यमिता कार्यक्रम के अन्तिम दिवस पर प्रतिभागियों के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा “आज का युवा देश का भविष्य है। शिक्षा न केवल ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि हमें समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाती है।” उन्होंने कॉलेज प्रशासन की नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की और क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, इसके अतिरिक्त, विधायक ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.प्रेमलता पंत ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में कहा विधायक का आगमन हमारे लिए गर्व का विषय है। उनके प्रेरणादायी शब्द और सहयोग हमें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर डॉ. प्रेमलता पंत, डॉ. धारियल,डॉ.कोठारी,डॉ. दिनेश, डॉ.रश्मि,डॉ.सारिका,डॉ. विवेक,डॉ. मनोज, डॉ.रविन्द्र समेत अन्य लोग मौजूद रहें।