पिथौरागढ़ :::- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में प्रो. प्रेमलता कुमारी द्वारा प्राचार्या पद का कार्यभार ग्रहण किए जाने के उपलक्ष्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या प्रो. प्रेमलता पंत सहित सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्या प्रो. प्रेमलता पंत ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए और महाविद्यालय परिवार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्थान की प्रगति केवल सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।

प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने नई प्राचार्या को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में महाविद्यालय निरंतर प्रगति करेगा।
इस दौरान प्रो. प्रेमलता कुमारी ने कहा कि एक प्रशासक तभी सफल हो सकता है जब पूरी टीम मिलकर कार्य करे। उन्होंने महाविद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था और शैक्षिक वातावरण की सराहना करते हुए संस्थान को उच्च शैक्षिक उपलब्धियों तक पहुँचाने का संकल्प लिया।