पिथौरागढ़ :::- पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के क्रम में जनपद पुलिस टीम के द्वारा अपर उ.नि जगदीश सिंह व होमगार्ड प्रकाश चन्द्र द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम गर्जिया से अभियुक्त मनोहर सिंह निवासी ग्राम जमतड़ी, 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।