पिथौरागढ़ :::- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में भारत नशा मुक्ति अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर मंगलवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी ने की।
महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। क्विज़ प्रतियोगिता में ध्रुव मेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान गंगा एवं रेखा और तृतीय स्थान प्रियंका एवं मीनाक्षी बोरा ने हासिल किया। सभी विजेताओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. अनुलहुदा सहित डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. धारीवाल, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शुभम, डॉ. टीका सिंह, डॉ. मनीष नेगी, डॉ. कुंदन प्रसाद एवं डॉ. विवेक आर्य आदि का विशेष योगदान रहा।


