पिथौरागढ़ :::- प्रदेश मंत्री भाजयुमो उत्तराखण्ड शुभम् चन्द के निर्देशन पर नशा मुक्ति, आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार जागरूकता को लेकर बैठक आहूत की गई। इस दौरान बैठक ग्राम पंचायत लेलु के खेल मैदान में सैकड़ो युवाओं ने स्वतःस्फूर्त प्रतिभाग किया। इस अवसर पर युवाओं ने नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया साथ ही स्वरोजगार की ओर उन्मुख होने की बात पर सहमति प्रदान की।
वहीं बताया की नशे के खिलाफ एक बड़े जनजागरण की आवश्यकता है। कोई भी क्षेत्र तभी उन्नति के शिखर को स्पर्श कर सकता है जब उस क्षेत्र के युवा नशा एवं दुर्व्यसन मुक्त हों। नशा ही अपराध को जन्म देता है। नशे पर अंकुश लगाकर स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की ओर आसानी से कदम बढ़ाया जा सकता है।
इस दौरान कार्यक्रम मे थानध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पांडेय, जिला मंत्री योगेश चन्द,वरिष्ठ भाजपा नेता ग्राम प्रधान बडालू डीडी जोशी,व्यापार संघ अध्यक्ष वड्डा अनिल इगराल, ग्राम प्रधान रियांसी मनोज, उप प्रधान उमेद खडायत, समाजसेवी महेंद्र रावत, मनीष सिंह, ऋतिक खर्कवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।