पिथौरागढ़:::- पिथौरागढ़ व अन्य जनपदों में सेवा दे चुके अध्यापक कस्तूरी लाल टम्टा का आज सेवा सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें जिले के राजकीय इंटर कॉलेज भड़कटिया में स्कूल परिवार के द्वारा शॉल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ देखर व उपहार देते हुए भावभीनी विदाई दी गयी, इस दौरान उनके सेवा निवृत होने पर उनका छोलिया निर्त्य के साथ भी स्वागत किया गया,इसी दौरान स्कूली बच्चे भावुक गए, वही कस्तूरी लाल टम्टा ने अपने सम्बोधन में कहा विद्यालय परिवार से उन्हें भरपूर प्यार मिला साथ ही पूरे विधायक परिवार में उन्हें भावभीनी विदाई दी। वही सेवानिवृत्त होने के दौरान अध्यापक कस्तूरी लाल टम्टा ने कहा अब वह दो बच्चों को गोद लेकर उनकी परवरिश करेंगे साथ ही दोनों बच्चों का भविष्य भी उज्वल करंगे ।


गौरतलब हैं कि अध्यापक कस्तूरी लाल टम्टा के द्वारा अपने 35 साल सेवा देने के बाद पढ़ाये गए अनेकों बच्चे आज देश सेवा करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, जो आज भी अध्यापक कस्तूरी लाल टम्टा को याद करते हैं,