पिथौरागढ़:::- पत्रकार योगेश पाठक की खाई में गिरने से बीते रात्रि मौत हो गई है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार योगेश पाठक मंगलवार को जौलजीबी मेले की कवरेज के लिए पिथौरागढ़ से जौलजीबी गए हुए थे। बताया जा रहा है कि वापसी में वह अस्कोट के पास सड़क किनारे बैठे थे।अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए। घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने पर उन्हे जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जहाँ परिवार में और पत्रकारों में शोक लहर।