पिथौरागढ़ ::::- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ उत्तरकाशी व चमोली के समेत सीमांत जनपदों में आईटीबीपी में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। बॉर्डर वाले सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आईटीबीपी के कई पदों पर खुली रैली भर्ती होने जा रही है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से आठ अक्तूबर तक चलेगी। 12वीं वाहिनी आइटीबीपी मातली उत्तरकाशी में 18 से 23 वर्ष की आयु वाले इच्छुक अभ्यार्थी आईटीबीपी कैंपस मातली में आकर 5 से 8 अक्तूबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इन्ही तिथियों में फर्स्ट आइटीबीपी वाहिनी जोशीमठ तथा 14वीं वाहिनी पिथौरागढ़ में भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी। तीनों जिलों में 9से 14 तक फिजिकल और 15 को लिखित परीक्षा होगी, जबकि 18 को परिणाम घोषित किया जाएगा। आईटीबीपी अधिकारियों की माने तो सीमांत जनपद में भविष्य में भी ओपन रैली की संभावनाएं बढ़ गयी है। पूरे 10साल बाद यह भर्ती कराई जा रही है।
Education
Health
Nainital
National
News
Opinion
Pithoragarh
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन