पिथौरागढ़ :::- पूर्व सैनिक संगठन के प्रयासों से रोजगार पूर्व सैनिकों के रोजगार पर एक नई दिशा प्राप्त हो रही है इसी के अगले चरण पर जनपद के दूरस्थ क्षेत्र मुनस्यारी मंडल के मदकोट पर पांच दिवसीय मौन पालन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था जिसका समापन हो गया हैं
उक्क्त प्रशिक्षण खादी और ग्राम उद्योग विभाग के तत्वधान में आयोजित किया गया,
जिस पर मौन प्रशिक्षक गोविंद लाल द्वारा पूर्व सैनिकों को मौन पालन से जुड़ी मूलभूत बातें, रोजगार का सृजन और मौन पालन करने की विधि को बताते हुए इस कोर्स का आरंभ किया गया।
यह कोर्स 24 पूर्व सैनिकों द्वारा किया गया ,
मदकोट क्षेत्र अध्यक्ष डिगर सिंह दानू द्वारा पहली बार हो रहे ऐसे प्रयासों की सराहना करते हुए पूर्व सैनिकों के रोजगार की उक्त क्षेत्र पर प्रबल संभावनाओं को देखते हुए अति महत्वपूर्ण बताया।
Cultural/सांस्कृतिक
Health
Nainital
National
News
Opinion
Pithoragarh
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
पिथौरागढ़ : मदकोट क्षेत्र में मौन पालन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
