पिथौरागढ़::- संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. अनुलहुडा ने हाल ही में राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण के तहत जेएनयू, नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस शिष्टमंडल में उत्तराखंड के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से कुल 40 प्राध्यापक शामिल थे। शिष्टमंडल के नोडल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी (हल्दुचौड़) रहे।
शिष्टमंडल ने 15 सितंबर को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का दौरा किया, जहां प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय की कक्षाओं, पुस्तकालय, विभिन्न संकायों और शिक्षण व्यवस्थाओं का अध्ययन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रोफेसरों के साथ संवाद कर विश्वविद्यालय की शैक्षिक संस्कृति को करीब से समझा।
भ्रमण के दौरान शिष्टमंडल ने दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भी भ्रमण किया, जिनमें कुतुब मीनार, लाल किला, हुमायूं का मकबरा, इंडिया गेट, लोटस टेंपल, अक्षरधाम मंदिर और राष्ट्रीय संग्रहालय शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने हड़प्पा एवं सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त कीं।
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 20 सितंबर को शिष्टमंडल अपने-अपने महाविद्यालयों को लौटा। इस अवसर पर प्रो. रवि शेखर, निदेशक एमएमटीसी-यूजीसी, जेएनयू ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किए।
इस दौरान डॉ. अनुलहुडा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी, पूर्व प्राचार्य प्रो. प्रेमलता पंत, डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. धारियल, डॉ. सुधीर, डॉ. दिनेश, डॉ. शिखर, डॉ. रश्मि, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. विवेक, डॉ. मनोज, डॉ. रवींद्र, डॉ. शुभम, डॉ. कुंदन समेत अन्य लोगों ने सुभकामनाये दी।