पिथौरागढ़ :::- जिले में दोस्त एजुकेशन द्वारा “परवरिश” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिस कड़ी में धारचूला और बेरीनाग ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम परवरिश के संबंध में सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें परवरिश की कॉल के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के मानसिक विकास के महत्व और सही परवरिश के दिशा निर्देश जाएंगे कि कैसे वह बच्चे के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यशाला के दौरान यह भी बताया गया कि बच्चे के जीवन के शुरू के छह वर्ष उसके मानसिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्यों होते हैं। दोनों ब्लॉकों के 142 आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दोस्त एजुकेशन की ओर से नितीश सिंह ने सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं का उन्मुखीकरण किया। वहीं अभिभावकों की सहायता के लिए दोस्त एजुकेशन ने पिथौरागढ़ जिले के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया। परवरिश कार्यक्रम से अभिभावकों को जुड़ने के लिए पिथौरागढ़ जिले के टोल फ्री नंबर 01140846688 पर मिस कॉल करना है, उसके बाद परवरिश के टोल फ्री नंबर से कॉल बैक आता है जिसमें 3 सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब अभिभावकों को बटन दबाकर देना होता है जिसमें बच्चे की उम्र, कॉल सुनने का समय और ब्लॉक कोड पूछा जाएगा, सवालों के जवाब देने के पश्चात अभिभावक परवरिश कार्यक्रम के साथ जुड़ जाते है, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के लिए ब्लॉक कोड 1, बेरीनाग के लिए ब्लॉक कोड 5, गंगोलीहाट के लिए ब्लॉक कोड 2, मुंसियारी के लिए ब्लॉक कोड 3, बिण के लिए ब्लॉक कोड 4, कनालीछीना के लिए ब्लॉक कोड 6, मूनाकोट के लिए ब्लॉक कोड 7, डीडीहाट के लिए ब्लॉक कोड 8 जारी किया गया।


इस अवसर पर उपस्थित जन
पिथौरागड़ जिले के धारचूला और बेरीनाग ब्लॉक में आयोजित इन कार्यशालाओं में सीडीपीओ बेरीनाग मोहम्मद आवेश, सुपरवाइजर सीमा कालाकोटी, सुपरवाइजर कुमुद कार्की, ब्लॉक कॉर्डिनेटर संतोष सिंह मेहता, सुपरवाइजर लक्ष्मी ग्वाल, सुपरवाइजर तुलसी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर नेहा, दोस्त एजुकेशन की ओर से नितीश सिंह और 142 आंगनबाड़ी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।