पिथौरागढ़:::-  संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर की बेटियों ने इतिहास दोहरा दिया है। सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालयअल्मोड़ा द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता (2025–26) में नारायण नगर की महिला वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों — अल्मोड़ा, खहोमा, सानिला, टनकपुर, स्यात्दे, बेरीनाग, पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर, रानीखेत और नारायण नगर  ने भाग लिया।
नारायण नगर की टीम ने अपने पहले मैच में रानीखेत को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद सेमीफाइनल में चम्पावत को 4/9 के शानदार अंतर से मात दी, और फाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा को सीधे दो सेटों (25-21 एवं 25-14) से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

टीम की इस अभूतपूर्व सफलता के पीछे टीम मैनेजर प्रो. प्रेमलता पंत, टीम कोच कैलाश कार्की तथा कैम्प कोच शैलेन्द्र शाह का समर्पण और मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।

इस दौरान प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी ने कहा बेटियों ने फिर सिद्ध कर दिया कि समर्पण, मेहनत और एकता से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उन्होंने पूरे महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

इस दौरानक्रीड़ा प्रभारी डॉ. नरेन्द्र सिंह धारियाल सहित डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. सुधीर कुमार तिवारी, डॉ. रश्मि, डॉ. दिनेश कोहली, डॉ. शिखर पाण्डे, डॉ. अनुलहुदा, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. विवेक आर्या, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. कुंदन प्रसाद, डॉ. टीका सिंह, डॉ. मनीष नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed