पिथौरागढ़ :::- नारायण नगर महाविद्यालय में संपन्न हुआ 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम।
संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.सुधीर कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.सुधीर कुमार तिवारी डॉ.नरेंद्र सिंह धारियाल, टीका सिंह, पूरन चंद्र भट्ट, पप्पू कुमार पांडे, श्री किशन राम, निर्मल पंत द्वारा सरस्वती मां की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके पश्चात नोडल अधिकारी टीका सिंह द्वारा समापन समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के डॉक्टर सुमित कुमार, उद्यमिता विशेषज्ञ (शैक्षणिक और अनुसंधान) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रतिभागियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों को स्वरोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों को रोजगार के अवसर देना है उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों से कहा कि सभी को अपने आइडिया से संबंधित प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार करनी है।

उसके बाद शिल्प रत्न पुरस्कार से सम्मानित श्री कृष्ण राम जी द्वारा रिंगाल से बनी विभिन्न स्व -निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम के अगले चरण में सफल उद्यमी श्री पंकज लेखक द्वारा बागवानी पर किए गए उनके कार्यों की प्रशिक्षार्थियों के साथ पर चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि बागवानी के क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी टीका सिंह ने बताया कि 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षार्थियों ने उद्यमिता, उद्यमिता का महत्व, उद्यमी बनने के आकर्षण, नवाचार की महत्ता, उद्यम स्थापना की आवश्यकताएं, व्यावसायिक अवसर की पहचान करना, बाजार सर्वेक्षण उपलब्धि प्रेरणा प्रशिक्षण, प्रारंभिक व्यवसाय योजना तैयार करना तथा इसका प्रस्तुतिकरण, मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ई मार्केटिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मानव संसाधन, अकाउंटिंग, वैधानिक आवश्यकताओं आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझा। उन्होंने प्रतिभागियों को नए आइडिया से स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों से फीड बैक लिया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नरेंद्र सिंह धारियाल ने प्रतिभागियों को नवाचार के साथ-साथ स्वरोजगार से जुड़ने के लिए कहा। उत्तरापथ सेवा संस्था से अतिथि श्री पप्पू कुमार पांडे द्वारा स्थानीय स्तर पर स्वरोज पर शुरू करने की संभावना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा महाविद्यालय के स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा प्रतिभागियों को नए उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया ।
देवभूमि उद्यमिता केंद्र के छात्र सदस्यों सुजल ऐरी, अनीता, अंकित राजन, निशा पाल, खुशी मेहता, नवल किशोर, काजल, काजल धामी आदि के द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार तिवारी तथा डॉ नरेंद्र सिंह धारियाल और नोडल अधिकारी टीका सिंह द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना की तरफ से आई उत्तरापथ सेवा संस्था की पूरी टीम, महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद व्यापित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.दिनेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ.नरेंद्र सिंह धारियाल, डॉ प्रमोद कोठारी, डॉ.रोहित पांडे ,डॉ.नितिन कुमार, डॉ.अशोक कुमार मौर्य, डॉ. अनुल हुदा, डॉ. बबीता, डॉ. प्रखर बिष्ट, डॉ. शिखर पांडे उत्तरापथ सेवा संस्था के पूरन चंद्र भट्ट, पप्पू कुमार पांडे, कृष्ण राम, निर्मल पंत , रीना कन्याल, लक्ष्मी मेहता, दीपा नेगी, हेमा, विद्या जोशी, विक्रम मेहता, ममता आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *