नैनीताल::- गोविंद बल्लभ पंत उच्च प्राणी उद्यान (जू) अब हाईटेक सुविधाओं से लैस हो गया है, लेकिन इसके साथ ही चिड़ियाघर की सैर पर्यटकों के लिए महंगी हो गई है।
वर्ष 2018 में टिकट दरें भारतीय पर्यटकों के लिए 100 रुपये, बच्चों के लिए 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपये निर्धारित थीं। अब नई दरों के अनुसार भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट 150 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 300 रुपये कर दी गई है। वहीं, 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।
वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल आर्य ने बताया कि हाल ही में पहलगाम और नैनीताल में हुई घटनाओं के बाद पर्यटकों की आमद में कमी आई है, जिससे जू प्रबंधन को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस कारण टिकट दरों में संशोधन का प्रस्ताव एजीएम बैठक में रखा गया, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई।
