नैनीताल:::- कोतवाली मल्लीताल को सोमवार शाम सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति लापता है.व्यक्ति की लोकेशन पंगोट क्षेत्र बताई गई. सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ और पुलिस की टीम तलाश में निकली और उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था. जिसके बाद जंगल में पर्यटक की खोजबीन शुरू कर दी। मंगलवार को भी सर्च अभियान जारी रहा।
एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सर्च व तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद सूचना मिली की युवक सकुशल दिल्ली में अपने घर पहुंच गया है.पुलिस परिजनों व बाकि मिले सामान को लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंची.परिजनों सें पूछताछ के दौरान यह पता चला कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है.इसी कारणों सें दिल्ली निवासी 40 वर्षीय अंकित धीमन ने आत्महत्या करने का फैसला लिया.लेकिन अंतिम समय पर विचार बदल दिया.स्कूटी को गहरी खाई में फेंक दिया और अपना जरुरी सामान भी वहीं पर छोड़ दिया और सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली पहुंच गए. पुलिस सारे सबूत रिकॉर्ड कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
पर्यटन
प्रशासन
नैनीताल : मिसिंग ड्रामा कर भागा युवक,पुलिस टीम करती रही सर्च अभियान

Bahut achchi tarah news likhi h