नैनीताल :::- कुमाऊं  विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम निर्धारण के लिए कार्यशाला  आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के उद्घाटन पर  कार्यशाला के संयोजक प्रो.संजय पंत  कहा कि पूरे प्रदेश में एक समान कोर्स लगाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविधालय प्रो. एमएमएस रावत ने कहा कि पूरे  देश  में एक समान पाठ्यक्रम चले इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है यह बहुत रचनात्मक  कार्य है ।

  इस दौरान परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा ,प्रो.चित्रा पांडे ,प्रो.ललित तिवारी ,प्रो.सुषमा टम्टा , प्रो.  नीता जोशी ,प्रो.शालिनी , डॉ.धनी आर्य , डॉ  हर्ष चौहान ,प्रो.रुबीना अमान  , डॉ . प्रभा पंत , प्रो.गीता तिवारी ,  प्रो.मिश्र , डॉ. हृदेश कुमार ,प्रो.पदम बिष्ट ,प्रो.रजनीश पांडे ,प्रो.एमसी जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

One thought on “नैनीताल : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम निर्धारण के लिए कार्यशाला आयोजित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed