नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) की MERU पहल के अंतर्गत शुक्रवार को समग्र स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक प्रो. लता पांडे द्वारा किया गया। तत्पश्चात कुलपति प्रो. डीएस रावत द्वारा मुख्य वक्तव्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के समन्वय से वास्तविक कल्याण प्राप्त करने के महत्व पर बल दिया।
शैक्षणिक सत्र की शुरुआत डॉ. दीपक पांडे के विचारोत्तेजक व्याख्यान से हुई, जिसका विषय था समग्र स्वास्थ्य और कल्याण की समझ। प्रो. सरिता श्रीवास्तव ने मन और शरीर के लिए संतुलित आहार विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।
इस दौरान डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा,डॉ. महेंद्र राणा, प्रो.चंद्रकला रावत, डॉ. हरिप्रिया, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. लक्ष्मी धस्माना, डॉ. प्रियंका एन. रुवालीडॉ. छवि आर्य, प्रो. अर्चना नेगी, डॉ. नागेन्द्र शर्मा, डॉ. रुचि मित्तल, डॉ.हरदेश, प्रो. रंजीश पांडे, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
