नैनीताल :::- राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत संस्थागत छात्रावास में निवास कर रहे छात्र/छात्राओं के लिए नशा मुक्ति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के प्रधानाचार्य एकेएस गौड के सम्बोधन से हुई। कार्यक्रम में NTCP समाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र कठायत द्वारा छात्र/छात्राओं को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचने और सुरक्षित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिये प्रेरित किया। मदन मेहरा Districe Programe manager NHM ने राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन योजना एवं अन्य योजनाओं यथा आयुष्मान योजना के महत्व से भी छात्र/छात्राओं को अवगत कराया एवं हेम जलाल Programe Officer RKSK ने छात्र/छात्राओं को कृमि संक्रमण की रोकथाम और उपचार के प्रति जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया। यह कार्यशाला जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, अपितु समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
इस दौरान सुभाष पाण्डेय, एएस बिष्ट, शान्तनु वर्मा, नरेन्द्र सिंह, सुमित किमोठी, शालिनी, कमल पंत समेत अन्य लोग रहें।