नैनीताल:::- उच्च न्यायलय में हर्षोल्लास के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शिवांगी गंगवार, सोनिका खुल्बे और अधिवक्ता डॉ.पूनम द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में सभी महिला अधिवक्ताओं ने एक दूसरे दूसरे को महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में अधिवक्ता अंजलि भार्गव, डिप्टी एडवोकेट जनरल ममता बिष्ट, इन्दू शर्मा, निशाद इन्तजार, शीतल सेजवाल, मनीषा भण्डारी, नीलिमा मिश्रा, श्रुति जोशी अदि महिला अधिवक्ताओं ने महिला हिलो पर अपने विचार रखे।
महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी महिलाओं ने विचारों के बाद राज्य सरकार से मांग की कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय में सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति में 33 प्रतिशत सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित की जाए।

उच्च न्यायालय पर परिसर में महिलाओं के लिए एक बड़ा कॉन्फ्रेंस कक्ष बनवाने की मांग की गई। इसके अलावा महिला अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्षरत रहने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में सभी महिला अधिवक्ता एक मंच संगठित नजर आये। कार्यक्रम का संचालन शिवांगी गंगवार ने किया जबकि कार्यक्रम सहयोग में अधिवक्ता सोनिका खुल्बे, अधिवक्ता डॉ. पूनम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *