नैनीताल::- ठंडी सड़क पाषाण देवी मंदिर के समीप महिला ने नैनीझील में कूद लगा दी । इस दौरान नाव चालक की सूझबूझ से महिला की जान बच गई ।
बताया जा रहा है महिला ने नैनी झील मे कूद लगाई इस दौरान नाव चालक पर्यटकों को झील में बोटिंग करा रहा था तो पाषाण देवी मंदिर के पास महिला को बचा लिया। गनीमत यह रही की महिला के झील में गिरते ही पास में पर्यटक बोटिंग का आनंद उठा रहे थे और उस पल को वीडियो में कैद कर रहे थे। उसी दौरान वीडियो बना रहे पर्यटक ने महिला को ठंडी सड़क से नीचे झील में गिरता देखा। पर्यटक और नाविक की सूजबुझ से महिला की मदद के लिए आगे बड़े। नाविक बोट लेकर महिला के पास पहुंचा और पतवार का सहारा देकर उसकी जान बचाई। ये पूरी घटना पर्यटक के कैमरे में कैद हो गई। घटना का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वही परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कुछ दिनों से परेशान थी जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया होगा।
इस दौरान इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नेहा कांडपाल ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है महिला राधा देवी उम्र 26 वर्ष नगर के शेरवानी क्षेत्र में रहती है। महिला को अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।