नैनीताल:::-  कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर  के  वाणिज्य विभाग में बिग 4 और मल्टीनेशनल कंपनियों (एमएनसी) में उच्च वेतन वाली नौकरी कैसे प्राप्त करें विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता ऑडिट प्रोफेशनल खुशी गैड़ा ने छात्रों को कई अहम जानकारियां साझा की। उन्होंने वित्त, लेखा, विपणन, प्रबंधन, ऑडिटिंग, मानव संसाधन प्रबंधन, आयकर आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसरों की जानकारी दी।
शुक्रवार को वाणिज्य विभाग की ओर से ऑनलाइन आयोजित वेबिनार में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्रों ने वेबिनार को अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि इससे उन्हें उच्च वेतन वाली नौकरियों के लिए आवश्यक कौशल और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ममता जोशी रहीं। वेबिनार को सफल बनाने में संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. निधि वर्मा साह, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. तेजप्रकाश, डॉ. पूजा जोशी पालीवाल, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा, सूबिया नाज, पंकज भट्ट, चंदन जलाल, हिमांशु बिष्ट, घनश्याम पालीवाल, बिशन कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed