नैनीताल :::- शिक्षा मंत्री,उत्तराखण्ड सरकार डॉ.धन सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 (यू–सेट) की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन का वेब पोर्टल लांच किया गया। उत्तराखंड के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में सहायक प्रध्यापकों के पदों के लिए आयोजित कराई जाने वाली यू–सेट परीक्षा के पोर्टल को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री,उत्तराखण्ड सरकार डॉ.धन सिंह रावत द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सम्मिलित होकर लांच किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत द्वारा की गई।

पोर्टल को लांच करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड के उच्च शिक्षण संस्थानों में सहायक प्रध्यापक आदि के पद पर नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए यह एक बडी खुशखबरी है। प्रदेश में लम्बे अन्तराल के बाद यू–सेट की परीक्षा आयोजित होने जा रही है लिहाजा इस परीक्षा में प्रदेशभर के हजारों छात्र-छात्राएं सम्मिलित होगी। उन्होंने कहा कि यू–सेट परीक्षा को पास करने के बाद युवाओं के लिए राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की राह आसान हो जायेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र के अनुपालन में राज्यधीन महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रध्यापकों के पदों के लिए यू–सेट की परीक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है। इससे पूर्व ये परीक्षा वर्ष 2017 में आयोजित कराई गई थी। 6 वर्षों के पश्चात् अब 2024 में इसे दोबारा कराया जा रहा है। परीक्षा के लिए उम्मीदवार यू-सेट की वेबसाइट https://www.usetonline.co.in एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.kunainital.ac.in के जरिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। यू–सेट 2024 की परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक रखी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए नैनीताल, अल्मोड़ा, पंतनगर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, गोपेश्वर, टिहरी गढ़वाल, श्रीनगर गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और कोटद्वार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ.रितेश साह द्वारा एवं आभार ज्ञापन यू-सेट के सदस्य सचिव प्रो. एचसीएस बिष्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा , कुलसचिव दिनेश चंद्रा,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पन्त, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. संतोष कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed